Raigarh News: गरबा के मधुर गीतों संग मस्त दिल से झूमे शहरवासी, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल

0
85

 

रायगढ़।  रायगढ़  शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से इस बार भी शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर विगत 9 अक्टूबर को रात्रि सात बजे से होटल अंश  इंटरनेशनल के प्रांगण में विशिष्टगणों व नामचीन कलाकारों की विशेष उपस्थिति में पारिवारिक व खुशनुमा भव्य रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का यादगार आयोजन किया गया।











दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ 

गरबा डांडिया नाइट्स के भव्य आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल व विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अर्द्धागिंनी श्रीमती अदिति पटेल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया, निगम प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, डीडब्लयूपी स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती अनिता अग्रवाल, दिव्य शक्ति प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल, रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल, उमेश थवाईत राजा टॉक, नयन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष कल्पेश पटेल कार्यक्रम के आयोजक विकास अग्रवाल टीएमटी स्टील, कमल अग्रवाल, अनूप बंसल विवेक डनसेना, श्री श्याम प्रॉपर्टी बजरंग अग्रवाल सूरजपुर, रोटेरियन नुपुर गुप्ता, रश्मि खीरवाल, नीलम जायसवाल की विशेष उपस्थिति में रात आठ बजे अंश होटल के प्रांगण में स्थित बनाए गए गरबा स्थल में माता भवानी की विधिवत पूजा अर्चना की गई व माता के जय जयकारे से पूरा परिसर गुंजित हो गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एसपी दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम की बेहद सराहना करते हुए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों व उपस्थित सभी लोगों को नवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दी। इसी तरह विशिष्ट अतिथि श्रीमती अदिति पटेल ने भी सभी शहरवासियों नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं व शानदार आयोजन के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी इसके पश्चात बेहद खुशनुमा माहौल में पारंपरिक वेशभूषा में सजे सभी गरबा प्रेमियों ने गरबा नृत्य का आगाज किया।

निहाल होकर सभी मस्त झूमे

कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल के विशेष मार्गदर्शन में पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को महत्व देते हुए गरबा नृत्य का आगाज हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध छैला ग्रुप (विनोद पटेल एंड पार्टी) द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं गुजरात से डांडिया समूह की शिरकत की महिलाओं ने गजब का समां बांधा जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं उपस्थित सभी लोग गरबा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर गरबा नृत्य उत्सव में मधुर गीतों के संग निहाल होकर सभी मस्त झूमे। जिसकी खुशियां देखते ही बनीं। वहीं आर्केस्ट्रा ग्रुप की सिंगर किरण अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज से हर किसी को झूमने के लिए विवश कीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष कल्पेश पटेल ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार 

रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 के मनभावन रंगारंग आयोजन के अंतर्गत विविध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल डांडिया, बेस्ट ड्रेस पुरुष, बेस्ट ड्रेस महिला, बेस्ट ग्रुप डांडिया व बच्चों को डांडिया प्रिंस व डांडिया प्रिंसेज प्रतियोगिता हुई जिसमें लगभग सभी वर्ग से 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया व शानदार प्रस्तुति दी जो हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लेक लाइट ग्रुप प्रथम, बंजारा ग्रुप बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट कपल कशिश अग्रवाल आदित्य बंसल, गरबा क्वीन दर्शलीन सलूजा, गरबा किंग साहिल मोटवानी व बेस्ट प्रिंस रोहन मोटवानी को पुरस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उपहार दिया गया। वहीं प्रतियोगिता के जज टीम में श्रीमति कविता बेरीवाल, श्रीमती उर्वशी पटेल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, कोआर्डिनेटर रुपा ठक्कर, पीयूष चावड़ा पूना, रविश गांधी, श्वेता शाह की विशेष भूमिका रही। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो अंबिका वर्मा व रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने शानदार ढंग से किया।

इनकी रही उपस्थिति 

रोटरी ग्रेटर गरबा डांडिया 2024 के भव्य आयोजन में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरजजायसवाल,कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज बेरीवाल, नयन अग्रवाल, राजा टॉक, अजय बेरीवाल, मनीष जायसवाल, विनोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल पेटी, किशोर बंसल, विमल मित्तल,सरस गोयल, महेश अग्रवाल, प्रमोद पटेल, सूरज अग्रवाल, उत्पल जायसवाल, विश्वनाथ जायसवाल, रोशन अग्रवाल, बलबीर सिंह टूटेजा, अशोक मित्तल, प्रकाश मसनद, सुबोध खीरवाल, सुनील लेंध्रा, विंकल छाबड़ा, संजय अग्रवाल पप्पू, दिलीप अग्रवाल, पवन मित्तल, संजय कुमार अग्रवाल, पूरनचंद पटेल, अजयसंथालिया, गिरधर खेमका, रामजी लाल अग्रवाल, साहेब सिंह हांजरा, मनीष अग्रवाल, जयंत श्रीवास्तव, जितेंन कंकरवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मनीष शुक्ला, रुद्र पटेल, शुभांशु श्रीवास्तव, कमल गणेश वॉच सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही व सभी ने मिलकर आयोजन को हर किसी के लिए यादगार बनाया।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here