Raigarh News: 9 को रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का यादगार आयोजन

0
41

 

रायगढ़।  सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से इस बार भी शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर आगामी 9 अक्टूबर को रात्रि सात बजे से होटल अंश  इंटरनेशनल के प्रांगण में नामचीन कलाकारों की विशेष उपस्थिति में पारिवारिक व खुशनुमा भव्य रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का यादगार आयोजन होगा। अंश होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बताया कि गरबा डांडिया नाइट्स के भव्य आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व सांसद तोखन साहू , रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, छत्तीसगढ़  वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल की विशेष उपस्थिति रहेगी। इनके सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा।











कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के प्रायोजक अनूप बंसल इंड सिनर्जी, बजरंग अग्रवाल पीआरए ग्रुप, स्काई टीएमटी विकास अग्रवाल, श्रीश्याम प्रॉपर्टी हैं। साथ ही रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 का भव्य आयोजन पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को महत्व देते हुए किया जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध छैला ग्रुप (विनोद पटेल एंड पार्टी) द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं गुजरात से डांडिया समूह की महिलाएँ शिरकत करेंगी जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी तरह रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल ने बताया कि रोटरी ग्रेटर डांडिया 2024 के मनभावन रंगारंग आयोजन के अंतर्गत विविध प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जिसके अंतर्गत डांडिया किंग, डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल डांडिया, बेस्ट ड्रेस पुरुष, बेस्ट ड्रेस महिला, बेस्ट ग्रुप डांडिया व बच्चों को डांडिया प्रिंस व डांडिया प्रिंसेज का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उपहार दिया जाएगा। रोटरी ग्रेटर गरबा डांडिया 2024 के भव्य आयोजन को भव्यता देने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज बेरीवाल, नयन अग्रवाल, राजा टॉक सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here