Raigarh News: श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ की संयुक्त पहल

0
136

रायगढ़। श्री चक्रधर बालिका सदन में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें बालिका सदन की बालिकाएं एवं भक्तजन माता की आराधना स्वरूप डांडिया की प्रस्तुति देते हैं डांडिया क्लासेस एवं डांडिया उत्सव सम्मिलित रूप से इनरव्हील क्लब स्टील सिटी एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ द्वारा किया जाएगा।

 























वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल ने बताया कि उत्सव की तैयारी के लिए 25 सितंबर से डांडिया क्लासेस आरंभ की गई है ,जिसमें आदिति अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रिया अग्रवाल ,श्रुति सोनी को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है ।सायं 5 से 6  बजे तक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है अति उत्साह के साथ बालिकाएं डांडिया सीख रही हैं। इस कार्य में बालिका सदन समिति द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।डांडिया प्रशिक्षण शुभारंभ हेतु एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बालिका गृह मे कार्यरत सदस्य उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा मंच संचालन करते हुए समस्त अतिथि गणों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बालिकाओं हेतु स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ,सचिव श्रीमती रिंकी सोनी, बिंदिया मोदी अखिल भारतीय  मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष वंदना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। ज्योति अग्रवाल एवं शोभा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवरात्र की सप्तमी तिथि 10 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर में डांडिया उत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भक्तजन शामिल हो सकते हैं और ग्रुप बनाकर डांडिया उत्सव में अपनी प्रस्तुति भी दे सकते हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here