CG News: बैंक सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार; ग्रामीण के एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से निकाल लिए थे 1 लाख 20 हजार रुपए

0
98

कोड़ागांव । छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में ग्रामीण से धोखाधड़ी करने के वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 नग एटीएम कार्ड, 2 नग मोटर सायकल, 1 नग मोबाइल जप्त किए है। बताया जा रहा है कि, आरोपी बैंक सिक्योरिटी गार्ड ने दूसरे खाता धारक के एटीएम कार्ड से पैसा आहरण कर धोखाधड़ी की है। मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम कैलाश प्रधान है। वह विश्रामपुरी जिला सहकारी बैंक में सेक्यूरीटी गार्ड का काम करता था। इसी दौरान उनकी पहचान केशकाल अनुविभागीय अंतर्गत ग्रामीण अंचल क्षेत्र के ग्रामीणों से हो गई थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने एक ग्रामीण के एटीएम कार्ड से फर्जी तरीके से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कब्जे से 3 एटीएम कार्ड, 2 मोटर सायकल, 1 मोबाइल जप्त किए है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।











 

 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here