रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन ने विगत दिवस 30 सितंबर को अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता माह के अन्तर्गत स्थानीय बालमंदिर में कार्यशाला का आयोजन किया।वहीं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी शासकीय चिकित्सालय बींझकोट के डॉ. प्रशांत सक्सेना ने पीडियाट्रिक्स कैंसर के लक्षण कारण व निवारण पर अपना व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि कम उम्र में इसके लक्षणों के पता चलने पर इस पर अस्सी प्रतिशत चांस हैं की पीड़ित व्यक्ति को बचाया जा सके।
लोग जानकारी के अभाव में लक्षणों को इग्नोर करते हैं, जिससे कैंसर भयावह स्थिति की ओर चला जाता है। और जानलेवा हो जाता है। ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अपनी प्रमुख सेवा गतिविधियों में बाल कैंसर पर जागरूकता एवं निवारण पर ज़ोर दिया है । माह सितंबर में पूरे विश्व में इस पर कार्य किए जाते हैं।वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 336 बच्चे लाभान्वित हुए व कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों में अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, लॉयन सुभाष अग्रवाल चिराग, लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन दयानंद अवस्थी, लॉयन शिव शंकर अग्रवाल व सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।