आर्ची गर्ग और अलीशा सावड़िया की एंकरिंग ने सबको की आकर्षित
रायगढ़ 1 अक्टूबर 2024 : नगर चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में ऑडिटोरियम मे रंगारंग कार्यक्रम सुपर मॉम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक माँ और उनके बेटा बेटी की जोड़ी ने हिस्सा लिया। सुपर मॉम कार्यक्रम माँ बच्चो के बीच रिश्ते पर आधारित था जिसे प्रतियोगियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्ग में हुई। सबसे पहले कैटवॉक इंट्रोडक्शन राउंड हुआ इसके पश्चात टैलेंट राउंड हुआ जिसमें प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक मनभावन प्रस्तुति दी। प्रतियोगियों ने कई एक्ट किया जैसे आत्मरक्षा, बेटी सुरक्षा आदि विभिन्न प्रकार के संदेशनात्मक एक्ट हुए। जूनियर वर्ग में नेहा एंड मीरा अग्रवाल ने पहला और मुस्कान और अनायाश अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में दीप्ति और अपूर्व गोयल प्रथम एवं रेणुका और सिया अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सबसे अच्छे सामाजिक संदेश के लिए मोनाली और शनाया अग्रवाल को विशेष पुरस्कार दिया गया। अनुभवी निर्णायक मंडल की टीम ने प्रतियोगियों का चयन किया निर्णायक मंडल में रंजन अग्रवाल,ममता अग्रवाल,ममता गोयल सुनीता अग्रवाल चैंबर कोमल अग्रवाल रुचि अग्रवाल स्वाति अग्रवाल,सिल्की कलानोरिया,संजना बेरीवाल शामिल थी। इस प्रतियोगिता में शानदार एंकरिंग करते हुए आर्ची गर्ग और अलीशा सांवरिया ने सभी का दिल जीत लिया।