रायगढ़. विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जिंदल फाउंडेशन, रायगढ़ द्वारा जिला पशु चिकित्सालय परिसर में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में कुत्तों के टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की व्यवस्था की गयी है।
वैश्विक स्तर पर रेबीज उन्मूलन और इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरी दुनिया में 28 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। जिंदल फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर जिला पशु चिकित्सालय के रायगढ़ स्थित परिसर में कुत्तों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में एंटी रेबीज टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच के साथ ही कृमिनाशक दवाइयों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान जिंदल फाउंडेशन की टीम के साथ ही विशेषज्ञ पशु चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही रेबीज के संबंध में जानकारियों, इससे जुड़ी सावधानियों और बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिंदल फाउंडेशन द्वारा सभी संबंधितों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।