Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने  भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

0
74

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब  ऑफ रायगढ़ रॉयल  के सदस्यगण जनहित के कार्यों को पहली प्राथमिकता देते हैं। सदस्यों ने क्लब के दायित्वों का निर्वहन करते हुए विगत दिवस अध्यक्ष आशीष महमिया व हेल्थ जोन क्लिनिक के प्रसिद्ध डॉ मनीष बेरीवाल व कार्यक्रम चेयरमैन आशीष अरोरा के विशेष मार्गदर्शन में एक दिवसीय हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर में की गई जांच – -प्रोग्राम  चेयरमेन  आशीष अरोरा ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत रॉयल क्लब के सभी सदस्यों व उनके परिवारों  का डॉ मनीष बेरीवाल एवंम उनकी टीम के सदस्यों ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से BMD test for bones, SPIROMETRY for lungs, CBC, LFT for liver, RFT for kidneys, LIPID PROFILE, BLOOD Sugar, HBA1C,VITAMIN B12 and D3, TSH, URINE RM व ECG का निःशुल्क चेकअप किया व रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उचित परामर्श  भी दिया  जाएगा ।











वृद्धाश्रम में भी निःशुल्क जांच – प्रोग्राम चेयरमेन आशीष अरोरा ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ जोन क्लिनीक  मे सभी मेंबरो की जांच के पश्चात शहर के पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में भी निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मनीष बेरीवाल व उनके टीम सदस्यों की विशेष भूमिका रही। जिसके लिए  रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल  के सभी सदस्यों ने डॉ मनीष बेरीवाल व उनकी टीम सदस्यों के प्रति विशेष आभार जताया। वहीं वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों का निःशुल्क जांच के पश्चात क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में जरुरत का सामान जैसे-  टेबल, कुर्सी, दरी, फल ,बिस्कुट, मिठाई  आदि सामानों का वितरण भी किया।

इनका रहा योगदान – – निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के भव्य आयोजन को सफल बनाने के में विशेष रूप से अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमेन  डॉ. मनीष बेरीवाल,प्रोग्राम चेयरमेन आशीष अरोरा, ओमप्रकाश मोदी, सुशील रामदास, विजय अग्रवाल एनआर, संदीप अग्रवाल( सुनील टायर), मनोज अग्रवाल (Pwd),  संदीप (नवदुर्गा), अंकित कलानोरिया, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल,अशोक गर्ग,दयानंद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल,मनीष गंगौर, मयंक केडिया, नारायण अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,  संतोष भलोटिया, विनय अग्रवाल, पंकज गोयल, ज्योति महामिया, प्रेमलता अग्रवाल, पूनम अरोरा, आदि पदाधिकारी व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here