Raigarh News: जिला ग्रंथालय व बाबा धाम आश्रम कोतरलिया में किया गया वृक्षारोपण, रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल

0
100

रायगढ़ । शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से हर वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि इस महाअभियान को हम सभी को मिलकर और भी वृहद रुप देना है ताकि इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिले साथ ही हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ हो जिससे निरोगी काया समाज के सभी लोगों को मिले। इसलिए इस महाअभियान से जुड़कर सभी सम्मानीय लोग अपना भरपूर योगदान दें।

ग्रंथालय में किया गया वृक्षारोपण – – रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि टीम के सदस्यों ने शासकीय जिला ग्रंथालय में वृक्षारोपण का कार्य किया।जिसमें फलदार और छायादार पौधे लगाए गए, फलदार में अमरूद, मुनगा, आवला और छायादार मे  गुलमोहर, छतवन, अशोक के पेड़ लगाए गए हैं, जहां पर अशोक पटेल,इंचार्ज लाइब्रेरी और भृत्य अम्बिका यादव साथी लाइब्रेरी मेंअध्ययन करने वाले आस्था दुबे, शुभम मालाकार, संतोषी उरांव, संदीप पैंकरा, सुशील वर्मा, विशाल, धनंजय चौहान, अंकित सिंह, शुभम द्विवेदी अभिनव अग्रवाल, रोहन चंद्रा सहित अनेक छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही।























बाबा धाम आश्रम कोतरलिया में वृक्षारोपण – –टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत टीम के सदस्यों ने बाबाधाम आश्रम कोतरलिया में भी छायादार और फलदार 100 पेड़ लगाए। जिनमें गुलमोहर, करंज,नीम,छतवन, शीशम, पेलटाफार्म छायादार पेड़ लगाए इसके साथ ही जामुन आम आंवला बादाम अमरूद कटहल सीताफल गंगा इमली के फलदार पेड़ हैं। वहीं इस कार्यक्रम में रायगढ़ क्लीन एंड ग्रीन के कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल, जेसीआई के रायगढ़ सिटी अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सिक्योरिटी सुमित, – नवल अग्रवाल प्रोग्राम डायरेक्टर, आशीष गोयल, पतरापाली गांव से मानिलाल,बोधराम, कलप राम,कार्तिक, चिंतामणि,गंगा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही व सकारात्मक योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here