रायगढ़। डेंगू के डंक से कराह रहे रायगढ़ वासियों के लिए बुरी खबर है कि पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा। दरअसल, एसपी ऑफिस में डेंगू ब्लास्ट हुआ है और महिला समेत 5 वर्दीधारियों के डेंगू पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। नगर निगम प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह अलग बात है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष डेंगू के तांडव से किसी घर का चिराग भले ही न बुझा, मगर इस खतरनाक बीमारी की त्रासदी ने जनमानस को हलाकान कर रखा है। शहर की पुरानी बस्ती के बाशिंदों को डेंगू का सबसे ज्यादा खौफ है, क्योंकि सबसे ज्यादा मरीज वहीं निकलते हैं। यही वजह है कि सरकारी अस्पताल से लेकर नर्सिंग होम में डेंगू के मरीज आज भी इलाजरत देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में अब एसपी ऑफिस में डेंगू विस्फोट होने का मामला सामने आया है।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी देने वाले करीबन 5 वर्दीधारियों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। डेंगू पीड़ितों में एक महिला भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो एसपी ऑफिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और कुछ आरक्षक अभी डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। एक ही दफ्तर में एक साथ आधे दर्जन वर्दीधारियों के डेंगू पीड़ित होने से विभाग में खलबली मचना भी लाजमी है। बहरहाल, डेंगू प्रभावित पुलिस कर्मचारियों का सघन उपचार जारी है।