गणेश विसर्जन झांकी में चेकिंग/फ्रिस्किंग हेतु लगी विशेष टीमों की सक्रियता से झाँकी में शामिल गुंडे बदमाश घटना करने से पहले हुए गिरफ़्तार

0
194

*गणेश विसर्जन झांकी में चेकिंग/फ्रिस्किंग हेतु लगी विशेष टीमों की सक्रियता से झाँकी में शामिल गुंडे बदमाश घटना करने से पहले हुए गिरफ़्तार*

*झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची, शराब लेकर आये 60 बदमाश आए पुलिस की गिरफ़्त में*























*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर महोदय के निर्देशन में दिनांक 19.09.2024 को गणेश विसर्जन झांकी के दौरान गुंडा-बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु 10 विशेष टीमों का किया गया था गठन।*

*18 के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज कर की जा रही है कार्रवाही*

*25 नग चाकू, 02 पंच, 03 कैंची एवम 04 धरनुमा कड़ा जप्त कर संबंधितो के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही।*

*झांकी में विवाद कर शांति भंग करने की कोशिश करते 42 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके विरुद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*

*झांकी का आयोजन रहा इंसिडेंट-फ्री, आयोजकों का भी मिला सहयोग*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एसीसीयु के अधिकारियों/कर्मचारियों को गणेश विसर्जन झांकी को इंसीडेंट फ्री एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु गुंडा-बदमाशों,आपराधिक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले के थाने/चौकियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की *10 विशेष टीम* गठित कर उन्हें गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों,अंदर के तंग गलियों, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर तैनात कर उन्हें आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो गणेश विसर्जन झांकी के दौरान विशेष टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर बारीकी से नज़र रखते हुए उन्हें चिन्हित कर उनकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से चाकू,रेजर ब्लेड,पेचकस,चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही थाना को सुपुर्द किया गया। इस दौरान नाबालिक सहित कुल 60 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पुरानीबस्ती एवम थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार एवम मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

*इस प्रकार गणपति विसर्जन झांकी के इस वृहत आयोजन में रायपुर पुलिस की तत्परता, सजगता तथा त्वरित रिस्पांस से एक इंसिडेंट-फ्री आयोजन में सफलता प्राप्त हुई*



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here