Raigarh News: मारुती शो रूम में लॉकर तोड़कर साढ़े 6 लाख की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

0
383

 

रायगढ़। शहर के मारुती शो रूम में चोरो ने धावा बोल कर तक़रीबन 6 लाख 64 हज़ार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है l मामले की सूचना पर पुलिस टीम ने मौक़े पर पंहुच कर जांच शुरू की है l वहीं सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है l उक्त चोरी की वरदात कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है l























मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भगवानपुर स्थित मारुति शोरूम के बाउंड्री वॉल के ऊपर लगे तारों को काटकर अज्ञात चोर अंदर घुसे और सर्विस सेंटर के पास दराज में रखे 95 हजार रुपए को उठाया उसके बाद शोरूम में जाकर लाकर को उखाड़ कर पीछे की ओर ले गये और उसे तोड़ कर 6 लाख नगद रुपये निकाले और फरार हो गये l
बताया जा रहा है कि इसके पूर्व चोर मारुती शो रूम के बगल में टाटा शो रूम व एक अन्य संस्थान में भी घुसने का असफल प्रयास किये थे l वहीं मामले की सूचना पर कोतरा रोड थाने की पुलिस टीम ने मौक़े पर पंहुच कर जांच शुरू की l इसके साथ ही डॉग स्क्रवायड की मदद भी ली जा रही है तथा शो रूम व आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है l

बता दें कि रायगढ़ में लगातार हो रही बड़ी चोरियो के मामले में पुलिस आरोपियों तक पंहुचने में नाकामयाब साबित हो रही है l पूर्व में ओम ज्वेलर्स व इस्टाकार्ट सर्विस में हुई चोरी के मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here