रायगढ़। लारा से तिलईपल्ली तक बारह घंटे कोयले की आवाजाही ठप्प रायगढ़। आज सुबह रायगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुबह उतरे मालगाड़ी के डिब्बे शाम तक पटरी पर चढ़ाये गये टार पाली भिखारीमाल गांव के पास कोयले की खाली मालगाड़ी जो जे एस डब्ल्यू स्पेज आयरन कपनी के भूपदेवपुर रैक पाइेंट से लौटते वक्त बे पटरी हो गई। सुबह से शाम होते तक चारो डिब्बो को पटरी पर कड्डी मशक्क्त के बाद रख दिया गया। तब रेलवे और एंनटीपीसी प्रबंधन ने राहत् की सास ली।
रेलवे के सूत्रों से मिली जाकारी के अनुसार जे एस डब्ल्यू स्पज् आयरन कपनी के भूपदेवपुर रैक पाइेंट से खाली मालगाड़ी के डिब्बे लौटते वक्त टारपाली भिखारीमाल गांव के पास बे पटरी हो गये। मामले की सूचना मिलते ही एंनटीपीसी प्रबंधन ने रेलवे के आलाधिकारियो को तत्काल सूचित किया ।सूचना,श्मिलते ही रायगढ़।के अलावे बृजराज नगर से एक रिलीफ ट्रेन पहुँच गई यऔर युद्ध स्तर पर बचाव राहत का कार्य सुबह 6 बजे से ही शुरु किये गये देर शाम 6 बजे चारो मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर हाड्रॉलिरोलिक से चढ़ा दिये तब सभी ने राहत् की सास ली। इस दौरान एंनटीपीसी प्रबंधन के लोग ,आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार और टीम रायगढ़ रेलवे और बृजराज नगर से आई रिलीफ ट्रेन स्टॉफ मौजूद रहे।