Jashpur News: जशपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर; जंगल में धड़ पड़ा मिला सिर से अलग, मरने वाले की शिनाख्त नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
496

जशपुर. जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, श्रीनदी से सटे हुए जंगल में लाश की सूचना के बाद मौके पर हचलच मच गयी। लाश की स्थिति को देखकर नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है।इलाके के एक व्यक्ति ने लाश को देखा उसके बाद खबर आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गयी। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है,शव की शिनाख्त का प्रयास भी किया जा रहा है।























इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने कहा प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला नजर आ रहा है घटना गंभीर है, हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस पर स्थिति साफ हो जाएगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here