CG News: सुकमा में दो लाख रुपये ईनामी सहित 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

0
109

सुकमा:जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय 2 महिला सहित 3 नक्सलियों क्रमशः 1. कुमारी वेको जोगी उर्फ संगीता किस्टाराम एरिया पार्टी सदस्या, जिसपर 2 लाख का ईनाम घोषित है,2 महिला कुंजाम राजे दुलेड आरपीसी केएमएस उपाध्यक्ष,3. देवा उर्फ पोरते देवा गोण्डेरास पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में हरिवन्दर सिंह,कमाण्डेन्ट 241 वाहिनी सीआरपीएफ,मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं नीरज पनवार, सहायक कमाण्डेन्ट 241 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here