रायगढ़/बरमकेला| छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पदाधिकारी सुनीता यादव का शिक्षक दिवस पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों सम्मानित होने के बाद उनकी वापसी पर सगंठन के शिक्षकों ने स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमें उनका सम्मान किया गया। सुनीता यादव राज्य में नवाचारी शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत समझ के साथ पढ़ना सिखाने के लिए शिक्षा विभाग में सुघ्घर पढ़वैया योजना में शत-प्रतिशत अपनी दक्षता दिखाकर प्लेटिनम स्थान प्राप्त किया। सुनीता यादव ने बताया कि वे बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा पर कार्य कराती हैं। सामुदायिक भागीदारी से बच्चों के लिए स्वेटर, जूते-मोजे, बैग, पानी बोतल, पीटी ड्रेस, गणवेश आदि की व्यवस्था कराती हैं। उनके सम्मान समारोह में सरिता सिदार, कुसुम साहू, हेमलता मालाकार, संध्या मारपाची, रामशीला बरिहा, पुरुषोत्तम चौधरी, मोहनलाल
प्रधान, राजाराम साहू, हीरालाल पटेल, भागीरथी मलिक, रामप्रसाद चौहान, निरंजन बरिहा, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य प्रभुनारायण आदि मौजूद रहे।