Raigarh News: मजाक में गई शख्स की जान, खुद के सीने में मारा चाकू, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

0
294

रायगढ़, रायगढ़ जिले में मजाक-मजाक में एक व्यक्ति को खुद पर चाकू से वार करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब धारदार चाकू के वार से पलक झपकते ही उसकी मौत हो गई। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

 























इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबीरचौक अंबेडकर नगर वार्ड नं. 34 निवासी परमेश्वर कश्यप 42 साल जो कि हमाली का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बीती रात परमेश्वर ने मजाक-मजाक कुछ नही होगा बोल कर खुद पर धारदार चाकू से वार कर लिया। बताया जा रहा है कि धारदार चाकू उसके फेफेड में लगने से घटना के चंद मिनटों बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के द्वारा लहूलुहान हालत में परमेश्वर को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कल शाम गणेश पंडाल के पास कुछ बच्चे दीवार को हाथ से मार रहे थे। इसी दौरान परमेश्वर कश्यप भी मौके पर मौजूद था और वह शराब सेवन किया हुआ था और बच्चों को इस तरह हरकत करते देख उसने भी चाकू निकालकर कुछ नही होगा कहते हुए खुद पर चाकू से हमला कर लिया और फिर उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा कि मृतक शादी शुदा था और उसका एक लडका है जो कि 12वीं पढ़ता है। गरीब परिवार के एक बच्चे के सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। साथ ही साथ इस परिवार पर अब मुसीबतों का पहाड टूट पड़ा है। इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। बीती रात मजाक-मजाक में खूद को चाकू मारकर आत्महत्या कर लेने के मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आज दोपहर मृतक के शव का पीएम पश्चात उसके शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here