Raigarh News: मानवी अग्रवाल कला ललिता से हुई सम्मानित, कला जगत के लोग हुए हर्षित

0
126

रायगढ़, कलासाधकों को जब उनके परिश्रम का सार्थक परिणाम मिलता है तो कला भी पोषित होती है। कुछ यूँ ही रायगढ़ की प्रतिभावान मानवी अग्रवाल ने कम उम्र में ही रायगढ़ का नाम रौशन किया मानवी सिर्फ़ 5 वर्ष की है जो कला ललिता से सम्मानित हुई। मानवी अग्रवाल ने कत्थक् नृत्य शैली को अपनाया। उन्होंने कड़ी मेहनत से इस कला को आत्मसात किया। इसी का परिणाम है उन्हें बड़े मंच में सम्मान मिल रहा है।

बिलासपुर में हुई प्रतियोगिता – –























जानकारी के मुताबिक पिछले 30 अगस्त से 3 सितंबर तक बिलासपुर के बीटीसी ऑडिटोरियम एग्रीकल्चर कॉलेज में नेशनल एंड इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया, सांई नृत्य निलयम द्वारा प्रणवम कार्यक्रम के तहत कई पारंगत कलाकारों ने प्रदर्शन किया। इसमें कत्थक नृत्य विधा के सब जूनियर कैटेगरी दूसरा स्थान अद्विका शर्मा तथा जूनियर कैटेगरी में तृतीय स्थान भोमी संजय आहाना अग्रवाल यहवी सलूजा ऐश्वी अग्रवाल दिया गया। समारोह में मानवी अग्रवाल को कला ललिता सेसम्मानित किया गया। वर्तमान में तब्बू परवीन से नृत्य की तालीम ले रही है। वहीं होनहार मानसी अग्रवाल को कला ललिता सम्मान मिलने से कला जगत के लोग अत्यंत हर्षित हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here