Raigarh News: रायगढ़ के रामलीला मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान के जयकारे एवं चालीसा पाठ कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

0
186

रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ रामलीला मैदान में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा बल एवं शक्ति के प्रतीक हनुमान एवं राजा चक्रधर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मैट की पूजा-अर्चना की गई। सीईओ  जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाया एवं उनसे संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। पहली प्रतियोगिता धमतरी के भावेश कुर्रे और रायगढ़ के अमन के बीच हुई जिसमें भावेश को जीत हासिल हुई। गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महेश शर्मा, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ महेश पटेल, कुश्ती संघ से दिनेश जायसवाल, श्याम सिंह सोनी, राजानंद यादव, रमन यादव, सुश्री भाविका पांडे, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी, सहित खिलाड़ी दर्शक, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here