Jashpur News: :- ट्रैक्टर के पहिये के नीचे गिरकर ग्रामीण की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
245

जशपुरनगर। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए नदी ले जाने के दौरान ट्राली में नाच रहा युवक असंतुलित होकर नीचे गिरकर चक्के से कुचल गया। दुर्घटना में युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसा जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है। बाबूसाजबहार में स्थनीय रहवासियो ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिन तक विधि-विधान से पूजा पाठ की।

सोमवार की रात को प्रतिमा विसर्जन करने के लिए इस गांव के रहवासी दो ट्रैक्टर में टोली बनाकर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक ट्रैक्टर में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा रखी गई थी और दूसरे में डीजे साउंड सिस्टम के साथ श्रद्धालु सवार थे। डीजे की धुन में नाचते हुए श्रद्धालुओं की टोली खारीबहार के ईब नदी की ओर बढ़ी रही थी,इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार बाबूसाजबहार का रहवासी सुबरन राम एक झटके से ट्राली ने नीचे गिरा और ट्राली के पहिये के नीचे आ गया।























इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता पहिए से सुबरन राम बुरी तरह से कुचल गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद आनन फानन में प्रतिमा विसर्जित किया गया। घटना की सूचना पर तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम दल बल सहित मौक़े पर पहुंचे और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जब्त किया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here