रायगढ़ – – शहर के प्रतिक्षित नहाडिया परिवार के श्रद्धालुगण अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व उन्हें मोक्ष दिलाने के पुनीत उद्देश्य से श्री हरि की कृपा व अपनी कुल देवी माता भीमादेवी बेरीवाल और पूर्वजों को जगत के पालनहार श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त करने विगत पांच सितंबर से 11 सितंबर तक सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शहर के होटल अंश में कर रहे हैं। व्यासपीठ पर विराजित अखिल भारतीय चतुः संप्रदाय अध्यक्ष श्रीमद्भागवत कथा के उद्धट विद्वान परम पूज्य आचार्य श्री संगीत कृष्ण सांवरिया बाबा प्रतिदिन अपने दिव्य प्रवचनों से दोपहर तीन से शाम सात प्रतिक्षित नहाडिया परिवार व उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं।
प्रभु को हृदय से प्रेम कीजिए – – व्यासपीठ पर विराजित पं संगीत कृष्ण सांवरिया ने कथा का महत्व बड़े ही सहज सरल ढंग से सुनाते हुए कहा कि प्रभु परमात्मा केवल सच्चे हृदय से प्रेम करने वाले भक्तों की मनोरथ पूरी करते हैं उन्हें निष्काम प्रेम ही अत्यंत प्रिय है। उनकी माया भी अनंत है। इसलिए कहा गया है कि हरि अनंत हरि कथा अनंता। वहीं जिनको परमात्मा अपना लेते हैं ऐसे भक्तों का सांसारिक जीव भी परित्याग नहीं कर सकते। इस तरह से कथा सरिता की धारा बह रही है। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुगण डूबकी लगाकर धन्य हो रहे हैं।
धूमधाम से मनाया गया रुक्मिणी विवाह – – कथा स्थल में आज नहाडिया परिवार के श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग के अंतर्गत जीवंत मनभावन झांकी के साथ श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाहोत्सव को यादगार ढंग से मनाया। जिससे यह भान हुआ कि आज भगवान श्रीकृष्ण का यथार्थ में हुआ व कथा स्थल जय – जय श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया। वहीं मधुर भजन गीतों के साथ श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर झूम रहे हैं। वहीं कथा प्रसंग के अंतर्गत आज 11 सुदामा चरित्र एवं शुकदेव विदाई एवं 12 सितंबर को हवन पूर्णाहुति और दोपहर 12 बजे से होटल अंश में महाभंडारा श्री हरि आयोजन होगा।
आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्यगण–पितृमोक्षार्थ भाव से आयोजित सात दिवसीय भव्य श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में नहाडिया परिवार के कमल नहाडिया मनोज नहाडिया, आनंद नहाड़िया नटवर नहाडिया, विमल नहाडिया, राजेश नहाडिया, परमानंद आकाश, डॉ राहुल, अंकित, विवेक, रानू, स्वप्निल साकेत, सुयश, सीए अरिन नहाडिया, अनुराग नहाडिया, सृजन, प्रथम, राकेश, नवनीत एवं नहाडिया परिवार के सभी सदस्यगण जुटे हैं।