Sarangarh News: गांजा बिक्री में शामिल 3 वर्ष से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

0
222

सारंगढ़, मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ बिलाईगढ़ (पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, स‌ट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (कमलेश्वर प्रसाद चंदेल) एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय सारंगढ़ (अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.09.2024 को मुखबीर की सुचना पर थाना सरिया के अप०क० 169/2021 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट एवं अप०क०- 01/2022 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण के संलिप्त विगत 03 वर्ष से फरार आरोपीयान 1. किशन पटेल पिता स्व० जगन्नाथ पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन बिरजुपाली थाना अंबाभीना जिला बरगढ़ (ओडिसा) 2. ललित निषाद पिता स्वछ हाडु उम्र 38 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (७०ग०) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रथम प्रकरण में दिनांक 07.08.2021 को शाम करीबन 06:00 बजे आरोपी जोहित लाल कर्ष पिता उमेन्द्र कर्ष उम्र 35 वर्ष साकिन छिर्राडीह थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा (छ०ग०) हाल मुकाम बलगी शांति नगर थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ०ग०) के कब्जा से कुल 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन हीरो सुपर स्प्लेण्डर सोल्ड को जप्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर उसे उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिकी करने वाले संलिप्त आरोपी किशन पटेल पिता स्व० जगन्नाथ पटेल सम्र 27 वर्ष साकिन बिरजुपाली थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ (ओडिसा) को भी आरोपी बनाकर थाना सरिया में आरोपीयों के विरूद्ध अप०के०- 169/2021 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया गया आरोपी किशन पटेल लगातार विगत 03 वर्ष से अपने सकुनत से फरार था जिसके विरूद्ध धारा 173(8) जा०फी० के तहत विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी किशन पटेल को विवेचना दौरान आज 10 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाकर उसे जिला जेल दाखिल किया जा रहा है।











द्वितीय प्रकरण में 1 जवनरी को दोपहर करीबन 02:30 बजे आरोपी कृष्णचंन्द्र सिदार पिता धनुर्जय सिदार उम्र 30 वर्ष साकिन सांकरा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) से 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एच एफ डिलक्स क० सीजी 13 यु०डी० 0211 को एवं 3 किलोग्राम गांजा को जप्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर उसे उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को विकी हेतु मंगाने वाले वाले संलिप्त आरोपी ललित निषाद पिता स्व० हाडु निषाद उम्र 38 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) को भी आरोपी बनाकर थाना सरिया में आरोपीयों के विरूद्ध अप०क०- 01/2022 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया गया आरोपी ललित निषाद लगातार विगत 02 वर्ष से अपने सकुनत से फरार था जिसके विरूद्ध धारा 173(8) जा०फौ० के तहत विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ललित निषाद को विवेचना दौरान आज 10 सितंबर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाकर उसे जिला जेल दाखिल किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपीयों का नाम पताः-

1. किशन पटेल पिता स्व० जगन्नाथ पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन बिरजुपाली थाना अंबाभीना जिला बरगड (ओडिसा)

2. ललित निषाद पिता स्व० हाडु निषाद उम्र 38 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, स०उ०नि० कलीराम कुर्रे, सावित्री कोर्राम, प्र०आर० भुवनेश्वर पण्डा, सुरेन्द्र सिदार, आरक्षक श्रवण टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here