Raigarh News: जीवन में जब सत्कर्म करेंगे तो देवता भी प्रसन्न होते हैं – पं शिवम विष्णु पाठक

0
161

अग्रोहा धाम में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

रायगढ़ – – शहर के प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुगण अपने पितृगणों के मोक्षार्थ निमित विगत 5 से 11 सितंबर तक सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। व्यासपीठ पर विराजित कोलकाता के सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिवमहापुराण कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक प्रतिदिन दोपहर तीन से सात बजे तक बड़े ही सहज सरल ढंग से दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं।























तीन तरह के तापों का होता है शमन – – कथा प्रसंग के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए पं शिवम ने कहा कि इसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के तीन तरह के दैहिक, दैविक और भौतिक ताप मिटते हैं। जिससे जीवन कृतार्थ होता है। वहीं प्रभु को जानने के लिए सर्वप्रथम उनके प्रति हृदय में स्नेह का भाव जरुरी है। स्नेह होने से ही जानना व समझना होता है साथ ही श्रद्धा भी बढ़ती है और विश्वास भी होता है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह निर्मल मन से प्रभु के प्रति स्नेह व लगाव रखें तभी जीवन का कल्याण सुनिश्चित है। इस तरह से कथा स्थल में कथा की अमृत धारा बह रही है। जिसका रसपान श्रद्धालुगण कर रहे हैं।

आज जड़ भरत कथा – – कथा के तीसरे दिन आज 7 सितम्बर को जड़ भरत चरित्र. अजामिल प्रसंग प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार श्रीवामन अवतार कथा, रविवार 8 सितम्बर को श्रीराम अवतार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा, सोमवार 9 सितम्बर को श्री कृष्ण बाललीला, मथुरा गमन कंस वध,श्री गोवर्धन लीला महोत्सव दप्पन भोग कथा इसी तरह मंगलवार 10 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ उद्धव गोपी संवाद. स्कमणी विवाह कथा व बुधवार 11 सितम्बर को उद्धव गीता भगवान का स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चरित्र व श्री सुकदेव जी गमन की कथा होगी व आगामी सोमवार, 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से स्थान अग्रोहाधाम, रायगढ़ में महाभंडारा का आयोजन होगा ।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के मामनचंद, रमेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मोहनलाल, कमल, सुभाष, अनिल, आनंद, विकास, अरविंद सिट्टू सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।वहीं दादरीवाल गर्ग परिवार ने श्रद्धालुओं को पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने का अनुरोध किया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here