अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो-नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज में इण्डिया-बी टीम में खेलेंगे
परिजनों व शहरवासियों ने जताई प्रसन्नता
रायगढ़। शहर के कालिंदी कुंज में रहने वाले सार्थक गोयल का इंडियन अंडर 19 क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ है। वह नेपाल में होने 3nd इंडो-नेपाल टी-20 क्रिकेट फ्रेंडशिप कप 2024 में इण्डिया-बी टीम की ओर से खेलेंगे। इनके चयन से परिजनों व शहरवासियों ने प्रसन्नता जताई है।
सार्थक गोयल (श्याम) पिता मुकेश गोयल माता ज्योति गोयल शहर के कालिंदी कुंज के निवासी हैं। सार्थक के पिता मुकेश गोयन ने बताया कि सार्थक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। 8वीं कक्षा तक सार्थक रायगढ़ के जिंदल स्कूल में शिक्षा प्राप्त की। जिसके बाद वह रायपुर के एनएच गोयल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है अभी सार्थक कक्षा 11वीं का छात्रा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों रायपुर में आयोजित एक टुर्नीमेंट हो रहा था जिसमें अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम के चयनकर्ता आये हुए थे। जहां सार्थक ने अपनी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए 120 किमी की रफ्तार से बॉलिंग की और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। जिसमें उसको बेस्ट बॉलर ऑफ टुर्नीमेंट में का आवार्ड मिला था। जहां उसका चयन इंडियन अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि सार्थक जब छोटा था तो उसको क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था. धीरे-धीरे क्रिकेट में सार्थक की रुचि बढ़ने लगी. अपने साथियों के साथ खेलता रहा। सार्थक घर पर ही प्रैक्टिस करता है अभी उसके लिए कोई कोच नहीं रखे हैं। सार्थक के पिता मुकेश गोयल शहर के नामी सिविल ठेकेदार हैं। जिनके हाथों अग्रोहा धाम का निर्माण किया गया।