Chhattisgarh News: सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता; जवानों ने 9 नक्सली को मार गिराया , मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

0
212
FILEPHOTO

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी-सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान नौ वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से एसएलआर/303 राइफल, 315 बोर राईफल सहित नक्सल सामग्री बरामद की है।

 











जानकारी के मुताबिक, जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियो की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। जवानों को आते देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की। सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग कीl

 

आज 3 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान 9 वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया। जवानों के सामने खुद को कमजोर होते देख नक्सली घने जंगल की आड़ में भाग निकले l

 

सुरक्षाबलों की सर्चिंग में मौके से हथियार बंद नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में SLR/.303 Rifle/315 Bore Rifle हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है। अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद पुलिस द्वारा जारी की जाएगी।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here