Bijapur News: 25 नक्सलियों ने पुलिस के आगे किया सरेंडर, आत्मसमर्पित माओवादियों पर था इतने लाख रुपए का इनाम

0
192

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. यहां भैरमगढ़ एरिया कमेटी और गंगालूर एरिया कमेटी के 25 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इन सभी माओवादियों पर 37 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर के बाद नक्सलियों ने कहा कि उन्होंने शासन की आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति और बीजापुर पुलिस के ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर ये कदम उठाया है. बता दें, साल 2024 में अभी तक 170 माओवादी पुलिस के आगे सरेंडर कर चुके हैं. दूसरी ओर, पुलिस ने अलग-अलग माओवादी घटनाओं में शामिल 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए पार्टी के 8-8 लाख रुपये के इनामी 3 सदस्य, 16 सेक्शन का 3 लाख रुपये का इनामी डिप्टी कमांडर, एलओएस दल के सदस्य और सीएनएम दल के अध्यक्ष 1-1 लाख रुपये के इनामी दो माओवादी शामिल हैं. एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने कहा कि आज बड़ा दिन है. इन नक्सिलयों ने सीनियर माओवादियों की प्रताड़ना से तंग आकर, मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर समाज की मुख्य धारा में लौटने का फैसला किया है. ये सभी सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. ये माओवादी सरकार की और पुलिस की योजनाओं से खुद का जीवन बदलना चाहते हैं. इन माओवादियों सीआरपीएफ और बीजापुर के संयुक्त अभियान के तहत सरेंडर किया है.

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here