रायगढ़। शहर के गौरीशंकर मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व उत्सव मनाने की प्रसिद्ध पूरे देश में है। यहां विगत 72 वर्षों से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लोग मनाते आ रहे हैं। इस बार भी मंदिर को मथुरा-वृंदावन के तर्ज पर गौरीशंकर मंदिर जन्माष्टमी उत्सव सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट द्वारा आकर्षक व खूबसूरत झालरों से सजाई गई है जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। वहीं परिसर में भारतीय सनातन संस्कृति की देवी – देवताओं की मनभावन झांकियां लगाई गई हैं। जिसे देखने के सुबह से रात तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।