रायगढ़ टॉप न्यूज। रायगढ़ के जिंदल रोड स्थित टाटा मोटर्स में टाटा की न्यू प्रीमियम एसयूवी कर्व ईवी की लांचिग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप, मृगेन्द्र साहू चीप मैनेजर एसबीआई एसएमई ब्रांच, टाटा मोटर्स के के एरिया मैनेजर सुवेश कुमार, रायगढ़ टाटा मोटर्स के संचालक भगवती प्रसाद अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रायगढ़ टाटा मोटर्स के संचालक भगवती प्रसाद अग्रवाल व एरिया मैनेजर सुवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस व्हीकल की शुरुआती कीमत 17 लाख 49 हजार रुपए रखी गई है। इसमें 55 किलोवाट की आईपी 67 रेटेड बैटरी के साथ 585 किमी का रेंज एआरएआई द्वारा क्लेम किया गया है। इसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं और 23 अगस्त से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। नई टाटा कर्व ईवी को कंपनी ने नई डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है जो आने वाली कारों में भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कर्व ईवी को खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग का, ऑल फोर व्हील ड्राइव, डिस्क ब्रेक, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और 500 लीटर बूट स्पेस, लेवल 2 का एडास सिस्टम आदि फीचर है। इसे लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया है।
टाटा मोटर्स ने अपनी बिल्कुल नई कर्व ईवी को आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पतले एलईडी हेडलैंप्स, बोल्ड स्टाइल की ग्रिल और खूबसूरत चेहरा दिया गया है जो इसका अगला हिस्सा शानदार बनाते हैं। कूपे स्टाइल की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में झुकती हुई छत मिलती है, वहीं साइड प्रोफाइल को शानदार बनाने के लिए यूनीक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में पतले एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं जो पूरे पिछले हिस्से को घेरते दिखाई दिए हैं।
टाटा मोटर्स की बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह नई कर्व ईवी को भी स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 45 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 502 किमी तक रेंज देता है। दूसरी तरफ लॉन्ग रेंज वेरिएंट के साथ 55 किलोवाट-आर का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 585 किमी तक चलाया जा सकता है। एक्टिव प्लेटफॉर्म पर बनी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी नई पीढ़ी के बैटरी पैक से लोडेड है जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। बता दें कि डीसी चार्जर की मदद से 15 मिनट में ही इसे 150 किमी रेंज तक के लिए चार्ज किया जा सकता है।
कर्व ईवी का बैटरी और परफ़ॉर्मेंस
कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिन्हें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसमें पहला बैटरी 55kWh है, जिसकी रेंज 585 किमी है और दूसरा 45kWh है, जो 502 किमी की रेंज देती है।
इन बैटरीज़ को फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से सिर्फ़ 15 मिनट में चार्ज करके 150 किमी तक की रेंज मिल जाती है। साथ ही कर्व ईवी सिर्फ़ 8.6 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी/घंटा है। इसके अलावा, इसमें वीइकल से वीइकल (V2V) चार्जिंग, वीइकल टू लोड (V2L) टेक्नोलॉजी मिलता है।