CG News: दो बाइक की जोरदार टक्कर, दो चचेरे भाई सहित 3 की मौत

0
397

अंबिकापुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर ग्राम कल्याणपुर के समीप तेज गति की दो मोटरसाइकिल की आमने – सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दो चचेरे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना का मुख्य कारण दोनों मोटरसाइकिल की तेज गति थी। मृतकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था।

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखोरा निवासी ललन चेरवा के घर सोमवार को मेहमान आए थे। उनका पुत्र तिलक चेरवा (15) शाम लगभग 7 बजे अपने चचेरे भाई अरमान ( 28) के साथ मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने ग्राम सकालो आ रहा था।मोटरसाइकिल सवार दोनों चचेरे भाई कल्याणपुर के पास गेरवानी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल चालक ग्राम केरता निवासी अजय बखला (30) से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।























तीनों उछलकर पक्की सड़क पर गिरे
दुर्घटना में तीनों उछल कर पक्की सड़क पर गिरे। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। दुर्घटना में उनके सिर सहित शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्राव से तीनों बेहोश हो गए थे। डायल-112 की टीम ने तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया था। यहां से स्वजन अजय बखला को मिशन अस्पताल ले गए थे। मंगलवार भोर में तीनों की मौत हो गई। एक ही परिवार के किशोर व युवक की मौत से मातम पसर गया है।

रायगढ़ मार्ग में भी हादसा, युवक की मौत
इधर अंबिकापुर – रायगढ़ मार्ग पर रघुनाथपुर के समीप एक और हादसे में युवक की मौत हो गई। रघुनाथपुर निवासी विजय केरकेट्टा (38) मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान पीछे से किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर व्यवस्था में से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

लगातार हो रही दुर्घटनाएं
सरगुजांचल में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। सोमवार को ही रायगढ़ मार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार एनटीपीसी कर्मचारी उनकी पत्नी तथा पुत्र की मौत हो गई थी। सर्वाधिक दुर्घटनाएं अंबिकापुर- बिलासपुर तथा अंबिकापुर – सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही है। इन दोनों सड़कों का नया निर्माण कराया गया है। तेज गति के कारण दुर्घटनाएं हो रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here