Raigarh News: समलाई मंदिर प्रांगण में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया “अभिमंत्रित रुद्राक्ष” का वितरण

0
83

रायगढ़ सहित आस पास के हजारों लोगों को दिया गया “अभिमंत्रित रुद्राक्ष” – विकास केडिया

रायगढ़। श्रावण अधिमास के पवित्र अवसर पर बीते 05 अगस्त से 11 अगस्त तक समलाई मंदिर प्रांगण में धर्म रक्षा और संस्था हिंद सेवक के सामूहिक तत्वाधान में सप्ताह भर तक चलें अखंड ॐ नमः शिवाय जाप के पूर्णाहुति के पश्चात 12 अगस्त सोमवार को कार्यक्रम स्थल समलाई मंदिर प्रांगण में पंचाक्षरी महामंत्र से अभिमंत्रित हुए “शिव स्वरूप रुद्राक्ष” बीज का वितरण कार्यक्रम रखा गया था।























पहले से निर्धारित समयानुसार आज सुबह 11:00 बजे अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप संपन्न कराने वाले मुख्य पंडित महाराज द्वारा सर्वप्रथम अभिमंत्रित रुद्राक्ष का विधिवत पूजन किया गया तत्पश्चात राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा औपचारिक रूप से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण शुरू किया गया। जिसके बाद साक्षात शिव स्वरूप मानें जाने वाले रुद्राक्ष बीज (अभिमंत्रित) को प्राप्त करने सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे थे जिन्हें आयोजन समिति द्वारा नियुक्त स्वयंसेवकों द्वारा बेहद सुव्यवस्थित कतार बद्ध तरीके से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरित टोकन के हिसाब से वितरण किया गया, इस दौरान टोकन लेकर आने वाले प्रत्येक शिव भक्तों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष के साथ श्रीरामरक्षास्तोत्रम् भी दिया गया। वितरण शुरू होते ही अभिमंत्रित रुद्राक्ष को प्राप्त करने हेतु जहां स्थानीय शिवभक्तों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला, वही दोपहर बाद रायगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचने लगे, जिसमें सर्वाधिक तदात रायगढ़ जिला मुख्यालय और उड़ीसा राज्य के लोगों की थी, जो न सिर्फ अभिमंत्रित रुद्राक्ष बीज को लेकर उत्साहित देखें गए बल्कि रायगढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्रों और समीपवर्ती राज्य उड़ीसा से आने वाले शिव साधकों में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ सेल्फी लेने को भी जबरदस्त माहौल दिखा , इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया लगभग पूरे समय शिवभक्तों से घिरे दिखाई दिए। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें इस अभूतपूर्व धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देकर उनके साथ सेल्फी लेते देखे गए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here