जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्त जीवन जीने के दिए संदेश
रायगढ़, 12 अगस्त 2024/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के संयोजन में नशामुक्त अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र, भारत को नशे से स्वतंत्र प्रसंग को लेकर नशामुक्ति जागरूकता रैली, संगोष्ठी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठन, एनसीसी एनएसएस, के छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति हेतु जनजागृति रैली निकाली गई। जिसको एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली अम्बेडकर चौक से कलेक्टोरेट पंजरी प्लांट, मैरीन ड्राईव, हेमु कलाणी से चक्रधर नगर चौक होते हुए पालीटेक्निक ऑडिटोरियम पहुंची। इस दौरान रैली में विभिन्न नशामुक्ति श्लोगन के तख्ती लिए लोगों को नशामुक्त होने हेतु जागरूक किया गया।
पालीटेक्निक कालेज ऑडिटोरियम में आयोजित नशामुक्ति संगोष्ठी कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्रीमती पूनम सोलंकी एवं गुरूपाल भल्ला शामिल हुए। आयोजित संगोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि नशे के कारण पारिवारिक कलह के साथ जीवन बर्बाद हो रहे है। उन्होंने अपने एवं अपने परिवार के लिए नशे से दूर रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने समाज में व्याप्त नशे से संबंधित हालातों को साझा कर लोगों को नशामुक्ति की ओर अग्रसर होने के लिए आग्रह किया। गुरूपाल भल्ला ने नशे के व्यक्तिगत एवं सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी एवं नशामुक्ति से संबंधित सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु कहा।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण शिवशंकर पाण्डेय, प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज गबेल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सुशील सिंह एवं भोजराम पटेल ने किया।
बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से दिए नशामुक्ति का संदेश
आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में छोटे बच्चों, एनएसएस, एनसीसी, स्वयंसेवकों तथा अन्य संगठनों द्वारा नशामुक्ति हेतु नाटक एवं गीत के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान नशमुक्ति पर शपथ ग्रहण भी करवाया गया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।