कोरबा/ करतला थाना अंतर्गत कोटमेर के जंगल में लकड़ी लेने गए तीन ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में तीन ग्रामीणों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि करतला निवासी चैतराम यादव, सीपत श्रीवास और नईहर यादव लकड़ी लेने गए हुए थे, जहां बैठकर तीनों एक साथ पानी पी रहे थे। अचानक भालू दौड़ते हुए आया और उन पर हमला कर दिया। भालू ने एक के बाद एक तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में नईहर यादव की हालत गंभीर है।
घायल चेतराम यादव ने बताया कि भालू अकेला था और काफी बड़ा और आक्रमक था। जब भालू ने सबसे पहले सीपत श्रीवास के ऊपर हमला किया। उसे बचाने के लिए दोनों प्रयास करने लगे। इसी दौरान भालू ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और तीनों घायल हो गए। काफी मशक्कत के बाद भालू मौके से भागा, तब जाकर राहत की सांस ली। किसी तरह तीनों खून से लथपथ पहाड़ के ऊपर ही रुके हुए थे, जहां कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना गांव में जाकर दी।
मदद के लिए ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम था। लिहाजा 112 की टीम ने लकड़ी का स्ट्रेचर बनाकर घायल को दो किमी तक पैदल चलकर वाहन तक लाए, फिर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। वन विभाग के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही वह भी घटनास्थल पहुंचे और इस संबंध में जानकारी ली गई। घायल का हाल-चाल जानने के बाद वन विभाग के द्वारा दी जाने वाली तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।