रायगढ़ ब्रांच ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का भव्य लोकार्पण

0
370

रायगढ़। 11 अगस्त 2024 अब स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जा चुका है, क्योंकि आज के दिन रायगढ़ का आईसीएआई का ब्रांच सुभारम्भ किया गया l जिस बात की वर्षो से सी ए स्टूडेंट एवं सी ए प्रोफेसनल्स की प्रतीक्षा थी वह अब समाप्त हुई, इसका मुख्य कार्यक्रम अग्रोहा धाम में दोपहर 12 बजे किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि द इस्ट्यिूट्ट आॅफ चार्टड एकाउंटेंट आॅफ इंडिया के अध्यक्ष रनजीत कुमार अग्रवाल रहे । आईसीएआई रायगढ़ ब्रांच के मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन सीए बालकीशन केडिया, वॉइस चेयरमेन सीए आलोक कुमार अग्रवाल , सचिव सीए अरूण कुमार अग्रवाल, ट्रेजरआर सीए करण अग्रवाल, एक्जीक्यूटीव सदस्य सीए गुलशन अग्रवाल, सीए तेजस्वी नरेडी बने l


इस कार्यक्रम में ओपी चौधरी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसके ऊपर जोरदार व्याख्यानदिया गया और यह बताया गया कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्वाधिक उपयोग होगा l तथा विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए सीए फर्टिनिटी को एक अहम भूमिका बताया l साथ साथ आईसीसी के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार जी ने बताया कि अब का स्टूडेंट की भूमिका समाज में बहुत ज्यादा है और सीए बनकर आप अपनी भविष्य सवार सकते हो l























इस कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल के के सदस्य अभय छाजेड़ और ज्ञानचंद मिश्रा, अनुज गोयल उपस्थित रहे l एवम ईएसबी के सदस्य आयुष जैन उपस्थित रहे साथ ही साथ रीजनल काउंसिल से किशोर बराररिया जी आए और रायगढ़ सीए असोसिएशन के सारे वरिष्ठ सदस्य का दीपक अग्रवाल सुनील अग्रवाल दिनेश अग्रवाल संतोष टिंबरेवाल रवि अग्रवाल संजय सोनी अविनाश बेरीवाल विनोदखजांची एवम रायगढ़ सीए एसोसिएशन के समस्त सद्स्य उपस्थिति रही l
और रायगढ़ जाने पहचाने गणमान्य उपस्थित रहें साथ साथ झारसूगड़ा, भिलाई, बिलासपुर, रायपुर एवं दिल्ली आईसीएआई के सद्स्य भी मौजूद थे l यह जानकारी सीए राहुल अग्रवाल द्वारा दी गई l



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here