Jashpur News: हाथी ने लीं चार जानें, पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचीं विधायक, गांव में बिजली की समस्या दूर करने के दिए निर्देश, विधायक रायमुनि भगत ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना

0
430

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार की रात हाथी के हमले में चार लोगों की जान चली गई। इनमें तीन एक ही परिवार के और चौथा पड़ोसी था। इस बड़े हादसे के बाद बगीचा के गम्हरिया गांव में मातम का माहौल पसर गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक रायमुनि भगत ने पहुंचकर हाथी के हमले में मारे गए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। शोक में डूबे परिवार के सदस्यों को गले लगाकर उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। विधायक के अपनेपन से परिवार के रोते-बिलखते सदस्य कुछ शांत हुए। एक साथ उठी चार अर्थियों से गांव शोक में डूबा हुआ है।

एक ही परिवार से 3 लोगों की मौत























रात करीब 12 बजे बगीचा नगर पंचायत के वार्ड नं 9 गम्हरिया में दल से बिछड़ा हुआ एक हाथी घुस गया और इसने ने 4 लोगो की जान ले ली । हाथी ने एक हि परिवार के पिता, पुत्री और चाचा समेत 3 लोगो को मौत के घाट उतार दिया। जबकि 1 मृतक पीड़ित परिवार पड़ोसी है।

तत्काल राहत राशि देकर की मदद

विधायक रायमुनि भगत ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत राशि प्रदान की और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ है, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

बिजली की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि पिछले कुछ दिनों से लाईट की समस्या है,और इसी वजह से ही यह हादसा हुआ। इस पर विधायक रायमुनि ने तुरंत विद्युत् विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश भी सीएमओ को दिए गए हैं।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद विधायक रायमुनि भगत झगरपुर गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी। फिलहाल हाथी झगरपुर के जंगल में है।विधायक प्रशासनिक अमले के साथ खुद भी ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने के निर्देश दे रही हैं।। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने घरों से महुआ और कटहल को दूर रखें, क्योंकि इनकी सुगंध से हाथी घरों को निशाना बनाते हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here