Raigarh News: रायगढ़ उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज के नए भवन हॉस्टल, हेतु ओपी की पहल से 25.19 करोड़ स्वीकृत

0
97

रायगढ़:-रायगढ़ उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे हेतु वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से वित्त विभाग ने 25 करोड़ 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से उपयोग कॉलेज हेतु नया भवन और छात्र-छात्राओं के हॉस्टल निर्माण में किया जाएगा।
रायगढ़ के उद्यानिकी और वानिकी कॉलेज में इंफ्रस्ट्रक्चर विस्तार के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की हरी झंडी मिल गई है। महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण 16 करोड़ 29 लाख रुपए और 100 सीटर बालक छात्रावास निर्माण के लिए 4 करोड़ 41 लाख रुपए तथा 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। आधुनिक शिक्षण सुविधाओं और उपकरणों से लैस नए भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को एक बेहतर और उन्नत अध्ययन वातावरण मिल सके। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 सीटर हॉस्टल बनाने की योजना है। नए भवन छात्र-छात्राओं की सामाजिक और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा। महाविद्यालय और छात्रावास भवनों के निर्माण से न केवल शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों के रहने और पढ़ाई के माहौल में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here