Raigarh News: एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील,  डीएफओ ने कहा अपनी मां को याद करने का यह सबसे बडा अवसर

0
114

रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण को बचाये रखने के लिये शुरू की गई एक पेड मां के नाम योजना की शुरूआत रायगढ़ में भी हो चुकी है और पिछले दिनों प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी सहित जिले के नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया तथा राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में उर्दना रोड के नये गार्डन में की गई है। जिसमें वन विभाग द्वारा मुफ्त में पौधा लगाने के लिये सुविधाएं दी जा रही है। उर्दना पहाड पर स्थित इस नई जगह को साफ-सुंदर व पर्यावरण की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए इस योजना को जनता के लिये भी समर्पित कर दिया गया है।

इस संबंध में जिले की वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी ने आम जनता से यह अपील की है कि वे आगे आकर अपनी मां के नाम से पेड लगाकर इसे यादकर पलों में संजोने के लिये पहल करें ताकि पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाने से उनकी याद एक स्मृति के रूप में हमेशा ताजा रहेगी। वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी ने यह भी कहा कि उर्दना मार्ग पर स्थित इस नये स्थल पर वन विभाग पौधे उपलब्ध करा रहा है और जगह भी इतना ही नही पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग खुद कर रहा है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी। इसलिये उन्होंने जिले की जनता को यह अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना को आगे बढ़ाने के लिये अपने परिवार के साथ मिलकर आगे आकर अपने योगदान दें ताकि जिले को हरा भरा बना सकें।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here