रायगढ़। शहर के हाईस्कूल केवड़ाबाड़ी स्कूल में शिक्षा सप्ताह का आयोजन विगत 22 से आगामी 28 जुलाई तक किया जा रहा है।वहीं इस इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती विभा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षासप्ताह के आयोजन के अंतर्गत आज तृतीय दिवस में सुबह – प्रभात फेरी निकालकर जन समुदाय को स्कूल आने हेतु आमंत्रित किया गया।
शाला परिसर में विविध आयोजन – – शाला परिसर में योग एवं प्राणायाम तथा शाला प्रदत्त खेल खिलौने के माध्यम से छात्र-छात्राओं का खेल कराया गया ।जीवन में खेल का क्या महत्व है इस संबंध में प्राचार्य महोदय के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। वहीं आज के इस कार्यक्रम में कक्षा नवमी एवं दसवीं के 80 छात्र-छात्राओं सहित पालकगण उपस्थित रहे।
इनकी रही उपस्थिति – – वहीं आज के इस कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार डनसेना, श्रीमती गायत्री ठाकुर, सुरेश कुमार जाटवर, दीनदयाल चौधरी, श्रीमती विभा शर्मा, सुरेश कुमार पटेल श्री शशिकांत साहू कार्यालय प्रभारी श्री सुरेंद्रनाथ शर्मा एवं श्रीमती आशा ठेठवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।