Raigarh News: अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रिपोर्ट दें विभाग- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0
1060

जल जीवन मिशन में टंकियों का निर्माण प्राथमिकता से पूरा कराने के कलेक्टर गोयल ने दिए निर्देश
स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक हर माह होंगे टेस्ट, शिक्षा विभाग को तैयारियों के निर्देश
कलेक्टर गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति या छुट्टी स्वीकृत करवाए कार्यालय से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर मूलभूत नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। यह गंभीर बात है कि लोग बिना अवकाश स्वीकृति या सूचना दिए अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं। शासन ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें और एक सप्ताह में रिपोर्ट दें।























कलेक्टर गोयल ने समय-सीमा की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ईई पीएचई से कहा कि ओवर हेड टंकियों का निर्माण पहली प्राथमिकता है। सभी ठेकेदारों को निर्देशित करें कि पहले टंकी का काम पूरा करें। उसके पश्चात पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाए। इसके साथ ही जहां काम पूरे हो गए हैं वहां के रख-रखाव को लेकर भी विभाग निगरानी रखें। जिससे पानी सप्लाई में किसी प्रकार की समस्या आने पर उसे जल्द सुधारा जा सके। कलेक्टर गोयल ने नगरीय निकायों में पीएम आवास निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में प्रगति कम हैं वहां रिव्यू कर काम के स्पीड बढ़ाएं। आयुक्त नगर निगम को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल ने खाद्य विभाग के काम काज की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी अपडेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों से रोजाना रिव्यू लेकर ई केवाईसी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। साथ ही पीडीएस बारदाना जमा किए जाने की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में खाद्य विभाग की समीक्षा कर पीडीएस बारदाना जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए।


कलेक्टर गोयल ने कृषि विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए जिले में उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉक सत्यापन के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीज अंकुरण नहीं होने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर गोयल ने आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कार्ड निर्माण में प्रगति लाने की आवश्यकता है। सभी नगरीय निकाय के अधिकारी इसके लिए विशेष रूप से प्रयास करें।

कलेक्टर गोयल ने जिला परिवहन अधिकारी को ऐसे रूट चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जिसमें सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं। जिससे इन मार्गों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से लोगों के यातायात हेतु वाहन संचालन प्रारंभ करने की दिशा में काम शुरू किया जा सके। उन्होंने खनिज विभाग को अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागीय अधिकारी करें मॉनिटरिंग
कलेक्टर गोयल ने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। विभागीय जिलाधिकारियों को इसकी व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करनी है। आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण होना चाहिए। 26 जुलाई को धरमजयगढ़ के विजयपुर में होने वाले अगले शिविर की तैयारी शुरू कर लें।

स्कूलों में हर माह होंगे यूनिट टेस्ट
कलेक्टर गोयल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों में हर माह यूनिट टेस्ट आयोजित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक यूनिट टेस्ट लिए जायेंगे। इसके लिए जिला स्तर से प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि टेस्ट के परिणामों की समीक्षा की जायेगी। टेस्ट का उद्देश्य शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करना है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here