रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया ने बताया कि क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 27 जुलाई दिन शनिवार को सिद्धेश्वर हॉस्पिटल कोतरा रोड थाने के पीछे रायगढ़ में किया जा रहा है। उक्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन डॉ शिवकुमार नायक के सहयोग से किया जाएगा।इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोटे गौरव अग्रवाल एवं रोटे रितेश अग्रवाल है
इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा रायगढ़ शहर एवं आसपास के लोगो को निशुल्क नेत्र की जांच की जाएगी।
जांच के बाद निशुल्क दवाई एवं जरूरतमंद को पावर का चश्मा भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही मोतियाबिंद का चेकअप भी निशुल्क कराया जाएगा एवं मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद पेशेंट का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी क्लब द्वारा कराया जाएगा
कैंप का आयोजन नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शिवकुमार नायक के साथ मिलकर सिद्धेश्वर हॉस्पिटल कोतरा रोड थाने के पीछे रायगढ़ में किया जा रहा है
मानवता की सेवार्थ लगाए जा रहे इस नेत्र जांच शिविर को सभी अपना सहयोग प्रदान करे | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू हो गयी है। रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न मोबाइल नंबर 9499104991 एवं 9827233011 में सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 से रात्री 8 बजे तक, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है ।
अतः आप सभी 27 जुलाई शनिवार को सुबह 10:00 बजे से सिद्धेश्वर हॉस्पिटल रायगढ़ में अपने आसपास या जान पहचान में जिसे भी आंखों की जांच करनी हो या मोतियाबिंद की समस्या हो उसे कैंप में जरूर लाए, सभी से निवेदन है कि लाने से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले, आने वाले मरीज़ का जल्द से जल्द उपचार शुरू कर सके
अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया एवं सचिव रोटे अंकित अग्रवाल ने अपील की है कि क्लब द्वारा मानव सेवा के लिये यह बहुत बड़ा और नेक कार्य करने जा रहे है,आप और हम सब मिलकर इस निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने का प्रयास करे। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में प्रोग्राम चेयरमैन के साथ क्लब के सभी सदस्य अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं।