CG News: बाइक चलाते समय हाथ के पास आया सांप, हेड लैंप वाइजर तक घुसा था सांप…किया गया रेस्क्यू

0
584

बालोद। अगर आप बारिश के दिनों में अपनी दुपहिया वाहन को यहां वाहन पार्किंग करते हैं तो सावधान हो जाएं इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे दरअसल यह वीडियो झलमला का है जहां पर एक दो पहिया वाहन बनाने वाले मैकेनिक नोहर साहू द्वारा दुपहिया वाहन के भीतर तक घूस जहरीले सांप का रेस्क्यू किया जा रहा है यह वीडियो उन्होंने अब हम तक पहुंचा है आपको बता दें कि एक व्यापारी की गाड़ी जो मिलकर पास खड़ी हुई थी उसमें ना जाने कहां से एक जहरीला सांप अंदर तक घुस गया था इस घटना से अनजान दुपहिया वाहन सवार सड़क पर गुजर रहा था तभी सांप निकालकर सीधे उसके हैंडल और हाथ तक पहुंच गया जिसके बाद घबराए दुपहिया वाहन सवार ने गाड़ी को रोका और इसकी सूचना दो पहिया वाहन बनाने वाले नोहर साहू को दी।

हेड लैंप वाइजर तक घुसा था सांप
आपको बता दें कि यह जहरीला सांप गाड़ी में स्टैंड के माध्यम से सीधे हाथ लैंप वाइजर तक घुसा हुआ था और छुआ था जब गाड़ी चली तो वह अचानक निकाला और रुपया वाहन सवार व्यक्ति को डसने की कोशिश में था इसी दौरान गाड़ी को आनंद फाइनेंस में खड़ा कर वहां से दूर भागना ही उसे समझा इसके बाद दुपहिया वाहन बनाने वाले नोहर साहू को इसकी सूचना पर दी गई इसके बाद नोहर साहू वहां पहुंचा और उसने गाड़ी की सभी पार्ट्स को धीरे-धीरे खोलने का प्रयास किया परंतु सांप इतना शातिर था कि वह दोपहिया वाहन के हेडलैंप और वाइजर तक पहुंच गया था।











सुरक्षित किया रेस्क्यू
आसपास के लोगों की मदद से जहरीले सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे सुरक्षित निकालकर छोड़ दिया गया है आपको बता दी की बारिश के दिनों में गाड़ियों में अक्सर सांप घुसने की मामले सामने आते हैं इसलिए गाड़ियों को सुरक्षित जगह पर पार्किंग करना चाहिए और समय-समय पर इस पर नजर बनाकर रखना चाहिए ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इन दोनों सामने आ रहे हैं परंतु सांप को मारने से बेहतर उन्हें सुरक्षित इंसानों की आबादी से दूर छोड़ देना चाहिए।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here