रील बनाते समय 27 वर्षीय ट्रैवल इंफ्लुएंसर की 300 फीट पहाड़ी से गिरकर मौत…इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स…चार्टर्ड एकाउंटेंटस थी अन्‍वी कामदार 

0
1107

मुंबई। इन दिनों ट्रेवल ब्‍लॉगिंग काफी बढ़ गई है। घूमने के शौकीन लोग भारत की अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है। बल्कि इसके साथ कई जोखिम जुड़े हुए हैं। हाल ही में 27 साल की मुंबई बेस्‍ड ट्रेवल ब्‍लॉगर अन्‍वी कामदार की रील बनाते समय मौत हो गई। दरअसल, वह महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में मानगांव के पास स्थित कुंभे झरने पर सात दोस्‍तों के साथ घूमने गई थीं। वहां वीडियो बनाते समय 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर उनकी मौत हो गई।

इंस्‍टाग्राम पर हैं 2.6 लाख फॉलोअर्स
बता दें कि ट्रेवल ब्‍लॉगिंग के मामले में अनवी काफी फेमस थीं। उनका अकाउंट @theglocaljournal नाम से मशहूर था। इंस्‍टाग्राम पर उनके 2.6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स भी थे। पेशे से अन्‍वी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं।























पैर फिसलने से हुई मौत
दुर्घटना 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे की है। जब अन्‍वी अपने दोस्‍तों के साथ वीडियो शूट कर रही थीं। उन्‍हें क्‍या पता था कि उनकी कला ही एक दिन उनकी मौत की वजह बन जाएगी। वे कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्‍पाइक पर जाकर वीडियो शूट कर रहीं थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसला और वे 300 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गईं। इस घटना के बाद उनके दोस्‍तों ने लोकल ऑथेरिटी को सूचना दी। इसके बाद तुरंत रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया गया। बचाव दल के अलावा कोलाड रेस्‍क्‍यू टीम और महाराष्‍ट्र स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने भी मदद की, लेकिन कोई भी अन्‍वी को बचा नहीं सका।

एक रेस्‍कूयर ने एनडीटीवी को बताया कि जैसे ही हम मौके पर पहुंचे तो हमें पता चला कि लड़की करीब 300-350 फीट नीचे गिरी हुई है। उसके पास पहुंचने के बाद भी उसे उठाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि वह घायल थी और बहुत बारिश हो रही थी। इसलिए हमने एक वर्टिकल पुली का उपयोग करके उसे बाहर निकालने का फैसला किया।

कहां है कुंभे वॉटरफॉल

कुंभे झरना रायगढ़ के मानगांव तालुका में स्थित है। मुंबई से इसकी दूरी कुल 140 किमी और पुणे से 110 किमी और लोनावला से 107 किमी है। इस वाटरफॉल के पास के सभी गांव काफी छोटे लेकिन खूबसूरत है। मानसून के दौरान यहां का नजारा देखने लायक होता है, इसलिए मुंबई और आसपास के जगहों से लोग इस वॉटरफॉल को एक्‍सप्‍लोर करने पहुंचते हैं।

ट्रेकिंग और कैंप लगाने के लिए आते हैं लोग
इसकी खूबसूरती इस कदर है कि लोग पिकनिक मनाने, ट्रेकिंग करने और कैंप लगाने के लिए आते हैं। नेचर को पसंद करने वाले लोगों को यह जगह बहुत पसंद आती है।

स्‍थानीय अधिकारियों की अपीलअन्‍वी की मौत के बाद मानगांव पुलिस और स्‍थानीय अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि लोग पर्यटन का आनंद लें, लेकिन घूमते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पर्यटन स्‍थल पर कोई भी जोखिम भरा व्यवहार करने से बचना चाहिए। ज़िंदगी भी खतम कर सकती है। तस्वीर में दिख रही लड़की अन्वी कामदार हैं जो मुंबई की रहने वालीं थीं। ये Instagram Influencer थीं और यात्रा के समय रील बनाती थीं। अन्वी रायगढ़ में घूमने गई थी और रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं और उनकी मृत्यु हो गई।

26 साल की अन्वी कामदार ने CA की पढ़ाई की थी. अन्वी कामदार के इस्टग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे.

देखिए वीडियो…



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here