Raigarh News: मादा हाथी ने बच्चे को दिया जन्म…एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल

0
618
filephoto

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जंगलों में बीते कई सालों से जंगली हाथियों का विचरण है। ऐसे में आज की स्थिति में कई ऐसे है जहां हाथियों से गांव के ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। इन दिनों रायगढ़ वन परिक्षेत्र के खरसिया वन परिक्षेत्र के झीटीपाली गांव में मादा हाथी के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस क्षेत्र में सुबह व शाम हाथी के चिंघाड से गांव के ग्रामीण सहमे हुए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झीटीपाली में बीत सप्ताह भर से अधिक पहले एक मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गांव के ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले जंगली हाथी कभी कभार उनके गांव में आते थे पिछले सप्ताह भर पहले मादा हाथी के द्वारा उनके क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे को जन्म देने के बाद सुबह व शाम गांव में हाथी के चिंघाड से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा है। यहां तक की झीटीपाली सहित आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण इस मार्ग से गुजरने से भी डरने लगे हैं।
खरसिया क्षेत्र के गांव में मादा हाथी के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के बाद से वन विभाग के कर्मचारी भी लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए हैं और गांव के ग्रामीणों को इस क्षेत्र से आवागमन करने के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की जाती है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here