बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस अधिकारी के घर के बाहर खड़ी कार में किसी ने आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए भागे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। जब तक दमकल वहां पहुंचती कार जलकर खाक हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह किसी शरारती तत्वों का काम है। घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की है। पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के प्रभारी उपनिरीक्षक किशुन कुंभकार ने बताया कि, उनके घर के बाहर खड़ी कार में किसी ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही वे तुरंत उठे और देखा कि कार आग का गोला बन चुकी है। उसे आग की लपटों ने घेर रखा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस आग लगाने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।