Raigarh News: बुधवार देवशयानी ग्यारस पर नगर में निकलेगी बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा

0
128

बारस कीर्तन वालों का दूसरा वार्षिक महोत्सव दो दिवसीय भव्य आयोजन

रायगढ़ 15 जुलाई : नगर में 17 व 18 जुलाई को बारस कीर्तन वालों द्वारा दूसरा वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। बारस कीर्तन की शुरुआत कुछ श्याम प्रेमियों ने विगत दो वर्ष पूर्व की थी। इसमें माह की हरएक बरस को इन शाम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम मंदिर रायगढ़ में कीर्तन का आयोजन किया जाता है। हर बार कीर्तन के लिए प्रसिद्ध भजन गायक को उनके द्वारा आमंत्रित कर बुलाया जाता है। जिससे श्याम प्रेमी भक्त बाबा के भजनों का आनंद लेते हैं।
बारस कीर्तन को दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रेमियों द्वारा दूसरा भव्य वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें 17 जुलाई देवशयनी एकादशी के दिन बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जावेगी। निशान यात्रा दोपहर 3:00 बजे श्री राम मंदिर गांधी गंज से प्रारंभ होगी एवं नगर भ्रमण करती हुई संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर जाएगी। यात्रा के लिए बारस कीर्तन समिति ने विशेष तौर पर तैयारी की है। ढोल,डीजे,इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, नृत्य-नाटिका आदि यात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही 18 जुलाई बारस के अवसर पर मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नामचीन भजन गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। समिति ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक निशान यात्रा एवं कीर्तन में पधार कर पूण्य के भागी बने।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here