कोरबा। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के तहत शारदा विहार सामुदायिक भवन में दो दिनों पहले सीतामढ़ी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव की शादी का कार्यक्रम चल रहा था, दो दिन पहले हल्दी का रस्म हुआ मेहमान और पूरा परिवार कार्यक्रम होने के बाद सब अपने-आप कमरे में सो गए। दुल्हन भी अपने कमरे में आराम कर रही थी पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोर मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे इस दौरान दुल्हन पूजा यादव की नजर पड़ी और वह चिल्लाने लगी। इस दौरान लुटेरे दुल्हन की पिटाई करते हुए सोने चांदी के जेवरात और 50,000 नगदी रकम लेकर भाग गए।
इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई जहां पुलिस ने मामले का गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसकी मदद से एक अपचारी बालक को पकड़ा गया उसके कब्जे से सोने चांदी के गहने बरामद किए गए। वहीं पूछताछ में बातें सामने आई की अन्य साथी उसके फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
चोरी हुई घटना की अगली सुबह बरात आने वाली थी क्योंकि रवि यादव का परिवार बेहद गरीब है और आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। दुल्हन और उसके भाई की आंखों में आंसू देख प्रभारी ने अपनी मानवता दिखाते हुए 20,000 रुपये कन्यादान के रूप में उसके परिजनों को देखकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की।
रवि यादव ने बताया कि जो भी पैसे थे और सोने चांदी थे उसे चोर लूट ले गए। उसके बाद उसके सामने बड़ी आर्थिक संकट आ खड़ी हुई थी जहां चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने ₹20000 नगद देकर उनकी आर्थिक सहायता कर शादी में सहयोग किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि शादी के दरमियान हुई चोरी के मामले में अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए, वहीं एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।