ओपी जिंदल छात्रवृत्ति एवं सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति वितरण समारोह में कौशल्या देवी साय ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
120 विद्यार्थियों को प्रदान की गयी छात्रवृत्ति, पढ़ाई में अब बाधा नहीं बनेगी आर्थिक परेशानी
रायगढ़. ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा हर साल अंचल के विद्यार्थियों को ओपी जिंदल एवं सावित्री देवी जिंदल स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ’प्रतिभा हर किसी में छिपी होती है। उसे अपनी मेहनत से तराशकर सामने लाने वाला ही जीवन में सफल होता है।’ उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेएसपी फाउंडेशन द्वारा की जा रही पहल की सराहना की।
जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई जेएसपी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष संयंत्र के आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसके तहत छात्रों को श्री ओपी जिंदल छात्रवृत्ति तथा छात्राओं को सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल व व्यावसायिक शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस वर्ष जेएसपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 65 छात्रों और 55 छात्राओं सहित कुल 120 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।
समारोह की मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की। उन्होंने छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेेएसपी फाउंडेशन द्वारा की गयी इस पहल से निश्चित रूप से ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ’आधुनिक जीवनशैली में कई बार बच्चे दबाव और तनाव को खुद पर हावी होने देते हैं, जबकि भारतीय संस्कृति हमें हर तरह के तनाव से मुक्त होकर आगे बढ़ना सीखाती है। माता, पिता और शिक्षकों की भी इसमें अहम भूमिका है। उन्हें बच्चों के जीवन में सकारात्मक आदतों को बढ़ावा देना चाहिए।’ श्रीमती साय ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के साथ पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेषक पी.के. बीजू नायर ने कहा कि ’जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के मार्गदर्शन में जेएसपी फाउंडेशन समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा लाखों लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों में लाभार्थियों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया समाज के लिए कुछ करने के हमारे जुनून को और भी बल देती है।’ उन्होंने विश्वास दिलाया कि जेएसपी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह पूरी प्रतिबद्धता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा।
स्वागत उद्बोधन में सीएसआर विभाग के प्रमुख रोचक भारद्वाज ने बताया कि श्री ओपी जिंदल छात्रवृत्ति एवं श्रीमती सावित्री देवी जिंदल छात्रवृत्ति के लिए इस वर्ष 17 शासकीय विद्यालयों एवं 7 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गयी। वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है और अब तक 1750 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी है। इससे विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानियों से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलती है।
उन्होंने जेएसपी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक विकास के लिए चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। आभार प्रदर्शन जेएसपी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान ने किया। छात्रवृत्ति हासिल करने वाले विद्यार्थियों में से ग्राम कुसमुरा की सोनल नायक और ग्राम कोसमनारा की तुलसी चौहान ने जेएसपी फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि इस छात्रवृत्ति से उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने में सहायता मिलेगी। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही उनके परिजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिंदल लेडिज क्लब, जेएसपी फाउंडेशन एवं जेएसपी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।