जशपुर में गौ-तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ 2 बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 42 गौवंश को तस्करी होने से बचाया…आरोपी गिरफ्तार

0
318

जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह 10 जुलाई के प्रातः में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 में भारी मात्रा में गौवंश को लोडकर बाकारूमा से तस्करी करते हुये रांची (झारखंड) की ओर जशपुर जिले में होते हुये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक गौरव पांडेय एवं चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर नेषनल हाईवे-43 में नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा नेषनल हाईवे-43 के ग्राम ढूढरूडांड़ कोसा नर्सरी में जाकर नाकाबंदी करने के दौरान पत्थलगांव की ओर से ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 आता दिखा, इसके चालक ने पुलिस को देखकर ट्रक को खड़ी कर दिया एवं उसमें सवार लोग लोग भागने लगे, भागने के दौरान के दौरान पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर दौड़ाकर मो. रहमान अंसारी को अभिरक्षा में लिया गया, भागने से मो. रहमान अंसारी के पैर में चोंट आई है। पुलिस द्वारा मो. रहमान अंसारी से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसमें उसने बताया कि वह ग्राम लहुंजोरा जिला गुमला का रहने वाला है एवं दिनांक 09.07.2024 की रात्रि लगभग 11ः00 बजे ट्रक क्रमांक जे.एच. 01 ए.आर. 7060 (बारह चक्का) में 33 रास मवेशियों को लोडकर एवं उसके उपर तिरपाल को ढंककर तेजपुर घाटी के पास बाकारूमा रायगढ़ से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रांची (झारखंड) की ओर क्रूरतापूर्वक तस्करी करते हुये ले जाना बताया है, ट्रक में सवार उसके साथी मौका पाकर भाग गये हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। अभियुक्त मो. रहमान अंसारी उम्र 30 साल निवासी लहुंजोरा जिला गुमला (झारखंड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 10 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र.आर. 399 इनानियुस टोप्पो, प्र.आर. 428 मुक्तलाल खेस, आर. 773 प्रकाश मिंज, आर. 207 अर्जून बड़ा, आर. 397 सुदीप एक्का इत्यादि की भूमिका रही है।

इसी तरह 9 जुलाई को रात्रि में थाना दुलदुला को सूचना मिली की ग्राम जामपानी घाट के पास 2-3 व्यक्ति बैलों को मारते-पीटते तस्करी करते हुये ले जा रहे थे, उसे ग्राम के सजग एवं जागरूक ग्रामीणों ने मिलकर तस्करी करने से रोका एवं वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर 9 रास गौवंश को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण के आरोपी फरार हैं, पतासाजी जारी है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गौ-तस्करी की सूचना एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here