Raigarh News: फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल में दो नए चिकित्सकों की पदस्थापना

0
1089

रायगढ़। जेएसपी फाउंडेशन के तहत फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ अंचल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सुरेशराव बल्लमवार और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पायल गोंदे बल्लमवार को सलाहकार के रूप में जोड़ा है।

फोर्टिस—ओपी जिंदल हॉस्पिटल में हैदराबाद से प्रशिक्षित कुशल एवं अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. अमित सुरेशराव बल्लमवार पदस्थापित किये गए हैं। डॉ. अमित ने महाराष्ट्र सरकार के अधीन चिकित्सा अधिकारी के रूप में ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में 2 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है। एमडी के बाद एमजीआईएमएस में सीनियर रेजिडेंट, भीगवान मल्टीस्पेशलिटी पुणे में कंसल्टेंट फिजिशियन और यशोदा अस्पताल सिकंदराबाद, तेलंगाना में जूनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी के रूप में काम किया है।























नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पायल गोंदे बल्लमवार भी संस्थान से जुड़ी हैं। उन्होंने ग्रांट गवर्नमेंट कॉलेज और सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, मुंबई में 3 साल तक जूनियर रेजिडेंट नेत्र विज्ञान के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल मुंबई, स्वामी समर्थ आई क्लिनिक नागपुर, आई क्लिनिक सिकंदराबाद, वासन आई केयर बेगमपेठ और डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल हैदराबाद में नेत्र रोग विशेषज्ञ सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उपरोक्त दोनों चिकित्सकों की पदस्थापना से लोगों को फोर्टिस—ओपी जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ में हृदय रोग एवं नेत्र रोग से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here