रायगढ़ टॉप न्यूज 06 जुलाई। रायगढ़ जिला न्यायालय में एक सनसनीखेज घटना घटी जब अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर गवाही के दौरान SDM कार्यालय के बहुचर्चित बाबू, गोविन्द प्रधान ने हमला कर दिया। इस घटना ने न्यायालय परिसर में हड़कंप मचा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गवाही के दौरान किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और अचानक गोविन्द प्रधान ने अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से न्यायालय में उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविन्द प्रधान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
चक्रधनगर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। अधिवक्ता आशीष मिश्रा को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। स्थानीय बार एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, गोविंद प्रधान के ऊपर उसकी पत्नी ने भरण पोषण का मुकदमा किया हुआ है जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा द्वारा की जा रही है । मुकदमे की सुनवाई के दौरान गोविंद प्रधान ने अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और हमला करने का प्रयास किया । इससे कोर्ट का काम बाधित हो गया । इस मामले में न्यायालय की ओर से ज्ञापन जारी किया गया है । हमले की घटना की जानकारी मिलते ही तमाम अधिवक्ता एकजुट हो गए और गोविंद प्रधान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ।