रायगढ़। थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत जेपीएल से गारे पलमा IV/1 कोयला खदान तक ऐश परिवहन के लिये ऐश पाइपलाइन का निर्माण किया जा रहा है । इस पाइपलाइन को बिछाने गांव में आरसीसी कॉलम, बीम बनाये गये हैं, इन कॉलम बीम को तोड़ उसके लोहे का ऐंगल और चैनल की चोरी की शिकायतें आ रही थी ।
कल जेपीएल तमनार के उप महाप्रबंधक मनीष मालिक द्वारा थाना तमनार में 13 और 14 जून की दरम्यानी रात ग्राम बुडिया झींकाबहाल के पीलर नंबर 90 से 153 आरसीसी कलम तोड़कर लोहे का एंगल और चैनल चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया जिस पर थाना तमनार में अपराध क्रमांक 181/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध अज्ञात आरोपी पर पंजीबद किया गया । माल मुल्जिम पतासाजी दौरान थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा प्लांट आसपास सीसीटीवी चेक किया और मुखबीरों से जानकारी ली गई जिसमें रायगढ़ के आनंद भारद्वाज और मोहम्मद रिजवान को क्षेत्र में प्लांट आसपास लोहे चुराने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । तत्काल तमनार पुलिस की टीम द्वारा संदेही आनंद भारद्वाज और मोहम्मद रिजवान को हिरासत में लेकर चोरियों के संबंध में पूछताछ किया गया । दोनों से अपराध कारित करना स्वीकार किया है, दोनों के मेमोरेंडम पर लोहे का एंगल कट पीस 130 नग, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा (तराजू), एक सफेद रंग का पिकअप सीजी 13 एल.ए. 1562 को गवाहों के संबंध जप्त किया गया है । आरोपी (1) आनंद भारद्वाज पिता आत्माराम भारद्वाज उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (2) मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद आरिफ उम्र 39 वर्ष वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां आरोपियों का जेल वारंट जारी होने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं चोरी की माल मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, आरक्षक अनूप मिंज की अहम भूमिका रही है ।